मथुरा में गौशाला में लगी भीषण आग, 47 गायों की मौत, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

जब तक दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं, तब तक गौशाला का अधिकांश हिस्सा राख में तब्दील हो चुका था।

Update: 2025-06-06 15:35 GMT

मथुरा। आज तड़के उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित एक निजी गौशाला में भीषण आग लग गई, जिसमें अब तक 47 गायों की जलकर मौत हो चुकी है और करीब 30 से अधिक झुलस गई हैं। यह हादसा सुबह 4:30 बजे के आसपास हुआ जब ग्रामीणों ने गौशाला से धुआँ निकलते देखा और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।

गौशाला में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि संभवतः आग की शुरुआत एक पुराने ट्रांसफार्मर से हुई, जो काफी समय से जर्जर स्थिति में था। आग इतनी तेजी से फैली कि कर्मचारियों को मवेशियों को बाहर निकालने तक का समय नहीं मिला। जब तक दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं, तब तक गौशाला का अधिकांश हिस्सा राख में तब्दील हो चुका था।

मथुरा के जिलाधिकारी दीपक अग्रवाल ने मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि इस दुखद घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि घायल मवेशियों के उपचार के लिए जिला पशु चिकित्सा विभाग की टीमें तैनात कर दी गई हैं।

स्थानीय विधायक और गौसेवा समिति के अध्यक्ष पंडित रामेश्वर शर्मा ने इसे "मानव लापरवाही की भयावह कीमत" बताते हुए कहा कि यदि बिजली विभाग समय पर ट्रांसफार्मर की मरम्मत करवा देता, तो इतनी बड़ी क्षति से बचा जा सकता था। इस घटना को लेकर इलाके में भारी आक्रोश है और ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Tags:    

Similar News