हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी- तुरंत बिल्डिंग करने को लिखा
आनन-फानन में हाईकोर्ट परिसर की बिल्डिंग में मौजूद सभी लोगों को बाहर कर दिया गया है।
जयपुर। नाबालिगों से रेप और तमिलनाडु सरकार की कार्यशैली से नाराज होकर राजस्थान हाई कोर्ट को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी की जानकारी मिलते ही पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में हाईकोर्ट परिसर की बिल्डिंग में मौजूद सभी लोगों को बाहर कर दिया गया है।
शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट को ईमेल भेजकर उसे बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। तमिलनाडु सरकार की कार्यशैली और नाबालिगों से रेप को लेकर नाराजगी जताते हुए ईमेल भेजने वाले आरोपी ने तुरंत बिल्डिंग खाली कराने के लिए लिखा है।
धमकी भरे ईमेल के बाद सक्रिय हुई पुलिस और प्रशासनिक टीमों ने बिल्डिंग को तुरंत खाली कराया है। सभी को आनन-फानन में बिल्डिंग से बाहर कर दिया गया है। हाईकोर्ट परिसर में पहुंचे डाग स्क्वायड एवं बम निरोधक दस्ता पूरी बिल्डिंग में सर्च ऑपरेशन चल इस बीच कोर्ट के बाहर सैकड़ो की संख्या में लोग जमा हो गए हैं। डीसीपी राज ऋषि राज ने बताया है कि फिलहाल बिल्डिंग में सर्च ऑपरेशन जारी है।