जनता दर्शन में योगी की अफसरों को नसीहत-आमजन के साथ ठीक रखें व्यवहार
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के खराब व्यवहार की शिकायत पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन कार्यक्रम में आए लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना और उनके समाधान का निर्देश अधिकारियों को दिये। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के खराब व्यवहार की शिकायत पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से आए पीड़ितों की शिकायतों को ध्यान से सुना और उन्हें उचित कार्यवाही का राशन दिया।
सहारनपुर से आई महिला ने बताया कि उनके पास राशन कार्ड नहीं है और जब वह राशन लेने के लिए गई तो राशन डीलर द्वारा बुरी तरह से अभद्रता की गई। इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक जन सेवक आम जन के साथ अपने व्यवहार को ठीक रखें, किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के सम्मुख सर्वाधिक मामले जमीन विवाद से जुड़े हुए सामने आए। प्रयागराज से आए सीआरपीएफ के जवान ने भी जमीन से जुड़े मामले को लेकर मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात को रखा।
शामली से आई एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पति असम में तैनात है, उन्होंने प्रयागराज में जमीन ली है, लेकिन कब्जा लेने में परेशानी आ रही है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने महिला के शिकायती पत्र को लेकर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।