किचन में गैस सिलेंडर में लगी आग- महिला के बाहर निकलते ब्लास्ट

किरयाना की दुकान चलाने वाले अशोक कुमार सवेरे के समय अपनी दुकान पर गए हुए थे।

Update: 2025-09-08 12:27 GMT

श्रावस्ती। घर के किचन में रखे गैस सिलेंडर में अचानक लगी आग से घबराई महिला के बाहर निकलते ही सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हुआ और किचन का छज्जा गिर गया। धमाके की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले की आग पर काबू पा लिया।

सोमवार को जनपद के इकौना थाना क्षेत्र के इकौना देहात के रहने वाले अशोक कुमार गुप्ता के नवनिर्मित मकान के किचन में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब किरयाना की दुकान चलाने वाले अशोक कुमार सवेरे के समय अपनी दुकान पर गए हुए थे।


इस दौरान किचन में पहुंची उनकी पत्नी ने खाना बनाने के लिए जैसे ही गैस सिलेंडर की नाॅब ऑन कर चूल्हा जलाया वैसे ही सिलेंडर ने आग पकड़ ली।

महिला ने तुरंत किचेन से बाहर निकाल कर जब मदद के लिए शोर मचाया तो इसी दौरान सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ और उसकी चपेट में आकर किचन का छज्जा नीचे गिर गया।

धमाके की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पानी और अन्य संसाधनों से सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाते हुए उसे बुझाया। समय रहते महिला के बाहर निकल जाने से कोई जनहानि भी नहीं हुई‌

फायर ब्रिगेड की टीम जिस समय मौके पर पहुंची उस वक्त तक आग बुझ चुकी थी, मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने किचन की जांच पड़ताल की।

Tags:    

Similar News