कांवड़ियों के स्वागत को आसमान में योगी- जमीन पर मंत्री कपिल देव
कपिल देव जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं की देखभाल की कमान संभाले रहे।
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावण मास की कांवड़ यात्रा-2025 के अंतर्गत हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों के लिए जनपद में की गई व्यवस्थाओं का उड़न खटोले में आसमान से निरीक्षण कर शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की। इस दौरान उनकी सरकार के मंत्री कपिल देव जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं की देखभाल की कमान संभाले रहे।
रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में पहुंचकर हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरनगर में कांवड़ मार्ग का हवाई निरीक्षण किया और गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की।
इस दौरान उनकी सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं उधमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं की कमान संभाली।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि "उत्तर प्रदेश सरकार कांवड़ यात्रा के सफल संचालन के लिए पूर्णतः संकल्पबद्ध है। यह सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक आस्था और धार्मिक भावना का उत्सव है। हर श्रद्धालु की सेवा, हमारे लिए सेवा कार्य नहीं, बल्कि पुण्य कार्य है।"
मुख्यमंत्री के कांवड़ यात्रा निरीक्षण से पहले प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुज़फ्फरनगर स्थित कांवड़ नियंत्रण कक्ष, प्रमुख शिविर स्थलों और पैदल कांवड़ मार्गों का स्वयं स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और समस्त व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा को दिव्य और भव्य स्वरूप देने का कार्य किया है। मुज़फ्फरनगर में लाखों कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर गुजरते हैं और हम सभी का दायित्व है कि उनकी यात्रा शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुविधाजनक हो।
उन्होंने बताया है कि मैंने नियंत्रण कक्ष से लेकर प्रमुख पैदल मार्गों तक निरीक्षण कर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जलपान, चिकित्सा, साफ-सफाई, सुरक्षा व ट्रैफिक की व्यवस्था में कोई कोताही न बरती जाए।"
उन्होंने आगे कहा कि कांवड़ सेवा शिविरों में भोजन, जल, प्राथमिक उपचार, विश्राम स्थल आदि की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय और स्वयंसेवी संस्थाएं सब मिलकर कार्य कर रही हैं। यह सहयोगात्मक प्रयास हमारी भारतीय संस्कृति का भी उदाहरण है।
उन्होंने बताया कि मुज़फ्फरनगर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निकाय एवं कांवड़ सेवा समितियों की सक्रिय भागीदारी से जनपद में समस्त व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित हो रही हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सीसीटीवी निगरानी, ड्रोन से निगरानी, मेडिकल मोबाइल यूनिट्स, पीने के पानी के स्टॉल, मोबाइल टॉयलेट्स और रूट डायवर्जन की व्यवस्थाएं भी की गई हैं।