योगी सरकार ने दी मुजफ्फरनगर को सौगात - BSC नर्सिंग और GNM की दी मान्यता
बताया जाता है कि पिछले दिनों सरकार नर्सिंग कॉलेज की सीट बढ़ाने एवं नई मान्यता देने पर विचार कर रही थी;
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 5 नए नर्सिंग कॉलेज को बीएससी नर्सिंग और GNM की मान्यता दी है। इनमें मुजफ्फरनगर जिला भी शामिल है।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पांच नए नर्सिंग कॉलेज को नई मान्यता दे दी है। बताया जाता है कि पिछले दिनों सरकार नर्सिंग कॉलेज की सीट बढ़ाने एवं नई मान्यता देने पर विचार कर रही थी । हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे उत्तर प्रदेश में पांच नए नर्सिंग कॉलेज को मान्यता दी है ।
इनमें प्रतापगढ़, वाराणसी, कुशीनगर, संत कबीर नगर और मुजफ्फरनगर जिला शामिल है। मुजफ्फरनगर जिले में शाहपुर मंसूरपुर रोड पर स्थित एमजे इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल को भी बीएससी नर्सिंग और GNM के कोर्स के लिए नई मान्यता दे दी है । एमजे इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉक्टर जुनैद चौधरी के मुताबिक बीएससी नर्सिंग में 60 तथा GNM कोर्स में 60 सीटों की मान्यता मिली है। मुजफ्फरनगर की ग्रामीण इलाके में बीएससी नर्सिंग और GNM का कोर्स आने से ग्रामीण क्षेत्र की लड़के और लड़कियों को बीएससी नर्सिंग और GNM का कोर्स करने में आसानी होगी।