गूगल मैप तालाब में ले घुसा यूनिवर्सिटी स्टूडेंट की कार- शीशे तोड़..
पुलिस को बताया कि गूगल मैप की गलत जानकारी के चलते यह हादसा हुआ है।;
सहारनपुर। गूगल मैप के सहारे जा रहे मेरठ यूनिवर्सिटी के चार स्टूडेंट की जान उस समय खतरे में पड़ गई जब लोकेशन दिखाते हुए ले जा रहा गूगल मैप स्टूडेंट की गाड़ी को लेकर तालाब में घुस गया। चारों स्टूडेंट ने समय रहते शीशे खोलकर उससे कूदते हुए किसी तरह अपनी जान बचाई।
बृहस्पतिवार को मेरठ यूनिवर्सिटी के छात्र नेता सूर्या ने बताया कि वह अपने तीन दोस्तों आदित्य, वरुण और अंशुल के साथ कार में सवार होकर अंबाला के कस्बा शाहाबाद स्थित महर्षि मारकंडेश्वर मंदिर में जा रहा था। सफर के दौरान जब वह सरसावा पहुंचे तो वहां उन्होंने मंदिर की लोकेशन गूगल मैप पर लगा दी।
सूर्या ने बताया है कि गूगल मैप ने उन्हें सिरोही पैलेस के बराबर वाले रास्ते पर मोड़ दिया, जिसके चलते वह वहां पर रास्ता भटक गए। इसी बीच कार चला रहे आदित्य को इस बात का अंदाजा नहीं हुआ कि उसकी गाड़ी के सामने तालाब है। इसी के चलते कार सीधे तालाब में जाकर घुस गई।
अचानक हुए इस बड़े हादसे से बुरी तरह घबरा छात्रों ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत अपनी कार के शीशे नीचे उतारे और तालाब में ही कूद कर बाहर निकलते हुए किसी तरह अपनी जान बचाई।
इसके बाद डायल 112 पर कॉल करते हुए पुलिस से सहायता मांगी गई। सूचना पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह से तालाब में घुसी कार को बाहर निकलवाया गया।
चारों छात्रों ने पुलिस को बताया कि गूगल मैप की गलत जानकारी के चलते यह हादसा हुआ है।