हेलमेट पर क्रिकेटर के फिलिस्तीनी झंडे पर विवाद- पुलिस ने खिलाड़ी..

श्रीनगर। घरेलू लीग मैच के दौरान क्रिकेटर द्वारा अपने हेलमेट पर लगाए गए फिलिस्तीनी झंडे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है‌।

Update: 2026-01-02 07:44 GMT

श्रीनगर। घरेलू लीग मैच के दौरान क्रिकेटर द्वारा अपने हेलमेट पर लगाए गए फिलिस्तीनी झंडे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है‌। पुलिस ने हेलमेट पर फिलिस्तीनी झंडा लगाने वाले खिलाड़ी को पूछताछ के लिए बुलाया है। आयोजक से भी इस बाबत अब पूछताछ की जाएगी।

जम्मू कश्मीर में चल रही घरेलू लीग मैच के दौरान क्रिकेटर फुरकान भट्ट द्वारा फिलिस्तीनी झंडे के इस्तेमाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जम्मू और कश्मीर चैंपियनशिप लीग मैच के मुकाबले में jk-11 टीम की तरफ खेल रहे क्रिकेटर फुरकान भट्ट ने मैदान में बैटिंग करने के दौरान अपने हेलमेट पर फिलिस्तीन झंडा लगा लिया था।

यह मामला सामने आने के बाद एक्शन में आई जम्मू ग्रामीण पुलिस ने अब क्रिकेटर फुरकान भट्ट को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके अलावा पुलिस का कहना है कि लीग के आयोजक जाहिद भट्ट से भी इस मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इसराइल और हमास के बीच वर्ष 2023 से चल रही जंग में सबसे ज्यादा असर फिलिस्तीन के गाजा पर पड़ा है, जिस पर हमास का शासन है। अभी तक चल रही इस जंग में 67000 से ज्यादा फिलिस्तीन मारे जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News