दरका पहाड़-मलबा गिरने से हाईवे हुआ जाम- आसपास रहने वाले..

इको पार्क के पास दरके पहाड़ का मलबा गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया है।

Update: 2026-01-02 08:58 GMT

श्रीनगर। इको पार्क के पास दरके पहाड़ का मलबा गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया है। सड़क पर बहुत सारा मिट्टी पत्थर आने से आसपास के लोग बुरी तरह से घबरा गए।

शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला में स्थित पार्क के पास हुई पहाड़ दरकने की घटना के अंतर्गत बहुत सारा मिट्टी एवं पत्थर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया, जिससे मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। लैंडस्लाइड की वजह से सड़क पर बहुत सारी मिट्टी और पत्थर आने से आसपास रहने वाले लोग बुरी तरह से घबरा गए। लैंड स्लाइड की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम में मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव अभियान चलाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरे मलबे को हटाने में लग गई है।

पुलिस और प्रशासन द्वारा मलबा हटाकर ट्रैफिक बहाल करने की कोशिश की जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने की वजह से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है।लैंड स्लाइड की इस घटना में राहत की यह बात रही है कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

Tags:    

Similar News