25 मिनट तक नाले में बही दूध की नदी- 2000 लीटर दूध नाले में फेंका

इसी के चलते नाले का पानी दूध से नहा कर पूरी तरह से सफेद हो गया।;

Update: 2025-08-21 12:15 GMT

कुल्लू। तकरीबन 25 मिनट तक लगातार नाला दूध की नदी के रूप में परिवर्तित होकर बहता रहा। तकरीबन 2000 लीटर दूध को नाले में बहता हुआ देख लोगों की सांसे हलक के भीतर अटकी रह गई।

दरअसल बृहस्पतिवार को दुग्ध सोसायटी के 2000 लीटर की क्षमता वाले मिल्क कूलिंग प्लांट में सवेरे के समय अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी। आनी उपमंडल के कराणा गांव स्थित हिमाचल प्रदेश मिल्क फेड की सोसाइटी की प्रधान निशा ने तुरंत दत्तनगर स्थित प्लांट प्रभारी से संपर्क किया और खराबी दूर करने को मैकेनिक बुलवाया।

मौके पर पहुंचे मैकेनिक को प्लांट की खराबी दूर करने में काफी समय लग गया। इस बीच दुग्ध उत्पादक अपना दूध सोसाइटी में जमा करवा चुके थे। वातावरण में गर्मी होने की वजह से सोसाइटी को आपूर्ति किया गया दूध ठंडा नहीं हो सका, जिसके चलते जब उसे प्लांट में ले जाया गया तो वह पूरी तरह से फट चुका था।

खराब दूध को प्लांट से जब वापस कर दिया गया तो तकरीबन 2000 लीटर दूध को कराणा से आनी की तरफ बहने वाले नाले में फेंकना पड़ा। इसी के चलते नाले का पानी दूध से नहा कर पूरी तरह से सफेद हो गया।

तकरीबन 25 मिनट तक दूध की नदी के रूप में परिवर्तित हुए नाले का किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसे अब इधर से उधर शेयर किया जा रहा है।Full View

Tags:    

Similar News