ओवरटेक के प्रयास में बस ने ठोंकी DIOS की गाडी- बाल बाल बची अफसर
टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों का संतुलन बिगड़ गया।
हापुड़। विभागीय कामकाज के सिलसिले में जा रही जिला विद्यालय निरीक्षक की गाड़ी में पीछे से फर्राटा भरती हुई आ रही बस ने ओवरटेक के प्रयास में टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क पर जाम लग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत गाड़ी में फंसी जिला विद्यालय निरीक्षक को बाहर निकाला, इस हादसे में बाल बाल बची जिला विद्यालय निरीक्षक की गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
सोमवार को हापुड़ के गढ़ रोड पर हुए हादसे में विभागीय कामकाज के सिलसिले में जा रही जिला विद्यालय निरीक्षक श्वेता पुठिया की गाड़ी में पीछे से फर्राटा भरती हुई आ रही बस ने ओवर अटैक करने के प्रयास में टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों का संतुलन बिगड़ गया। हादसे के बाद सड़क पर लगे जाम को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत गाड़ी में फांसी जिला विद्यालय निरीक्षक को सुरक्षित बाहर निकाला और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।