BJD को झटका-सीएम की मौजूदगी में पार्टी नेता बीजेपी में शामिल
भाजपा प्रभारी की मौजूदगी में बीजेडी नेता ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।
भुवनेश्वर। वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद ने बीजू जनता दल को जोर का झटका देते हुए मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा प्रभारी की मौजूदगी में बीजेडी नेता ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।
सोमवार को उड़ीसा में बीजू जनता दल को जोर का झटका देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद अमर पटनायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।
नुआपाडा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले बीजू जनता दल को जोर का झटका देने वाले अमर पटनायक ने भुवनेश्वर में आज मुख्यमंत्री मोहन चारण मांझी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन और ओडीशा बीजेपी प्रभारी विजयपाल तोमर की उपस्थिति में भगवा दल की सदस्यता ग्रहण की है।
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व राज्यसभा सांसद अमर पटनायक का मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी ने माल्यार्पण कर उनका पार्टी में स्वागत किया है।