रॉन्ग साइड गाड़ी रोकने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला- मारपीट कर..
मौके पर जमा हुई भीड़ को देखकर बुरी तरह से घबराया ड्राइवर मारपीट के बाद अपनी गाड़ी को लॉक कर मौके से फरार हो गया।
मुजफ्फरनगर। यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रॉन्ग साइड से जा रही गाड़ी को रोकने पर ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर हमला करते हुए उसके साथ मारपीट की। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर अपनी गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। गाड़ी में सो रही 4 साल की बच्ची को पुलिस ने शीशा तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला है।
मुजफ्फरनगर के अहिल्या चौक से रॉन्ग साइड होते हुए आ रही अर्टिगा कार की वजह से लगे जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस कर्मी जामिन अली ने जब ड्राइवर को रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करते हुए उनकी वर्दी भी फाड दी।
मौके पर जमा हुई भीड़ को देखकर बुरी तरह से घबराया ड्राइवर मारपीट के बाद अपनी गाड़ी को लॉक कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल बबलू सिंह वर्मा ने जब देखा की गाड़ी के अंदर तकरीबन 4 साल की बच्ची सो रही है तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी का शीशा तोड़कर अंदर सो रही 4 साल की बच्ची को सकुशल बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई। घायल हुए पुलिस कर्मी जामिन अली का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि यातायात पुलिस कर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, पुलिस ने गाड़ी को सीज कर फरार हुए ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।