संभल हिंसा के आरोपी से जब जमीन पर अब बनेगा सीओ का दफ्तर

नए सर्किल के दफ्तर निर्माण के लिए चिन्हित की गई जमीन का प्रस्ताव जिला प्रशासन के पास भेज दिया गया है।

Update: 2025-10-18 11:41 GMT

संभल। मस्जिद के कोर्ट सर्वे के दौरान हुई हिंसा लोगों पर इस कदर भारी पड़ गई है कि उनके कब्जे से सरकारी जमीन निकलकर अब वापस सरकार के पास चली गई है। संभल हिंसा के आरोपी के पास से जब्त की गई जमीन अब क्षेत्राधिकारी के दफ्तर के लिए चिन्हित की गई है।

संभल हिंसा के आरोपी गैंगस्टर शारिक साटा की जब्त की गई तकरीबन 2 करोड़ 31 लाख रुपए की जमीन पर अब पुलिस क्षेत्राधिकारी असमोली का दफ्तर बनाया जाएगा। 200 वर्ग मीटर में बने शारिक साटा के मकान को पुलिस ने पिछले दिनों बुलडोजर की सहायता से जमींदोज कर दिया था।


शनिवार को पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया है कि जिले में पुलिस क्षेत्र का नए सिरे से परिसीमन कर अब एक और नया सर्किल बनाया गया है। नए सर्किल के दफ्तर निर्माण के लिए चिन्हित की गई जमीन का प्रस्ताव जिला प्रशासन के पास भेज दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि संभल हिंसा को लेकर गठित की गई एसआईटी रिपोर्ट के मुताबिक शारिक साटा ने विदेश में बैठकर अपने गुर्गों के माध्यम से विदेशी हथियारों से संभल में हुई हिंसा के दौरान फायरिंग कराई थी। जिसमें पांच लोगों की जान चली गई थी। इस दौरान पुलिस पर भी जानलेवा हमला किया गया था।Full View

Similar News