व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है।
पलामू, झारखंड के पलामू जिले के शाहपुर निवासी हसन अली की रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना के तुरंत बाद से इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस ने मौके से शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है।
घटना स्थल के आस-पास मौजूद लोगों ने बताया कि हसन अली सड़क पर खड़ा था, तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे रोका और कहासुनी के बाद गोली चला दी। गोली उसके गर्दन में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। गोली चलाने के बाद अपराधी घटनास्थल से भाग गए। इस वक्त घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र में खौफ का माहौल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हसन अली वॉल पुट्टी का काम करता था और साथ ही अन्य मजदूरी काम भी करता था। उसके छोटे-मोटे विवाद भी होते थे, जिनके कारण उसकी हत्या का शक पुलिस को हो रहा है। हसन अली के 2020 में हत्या के एक मामले में जेल भी जा चुका था। रिहाई के बाद वह कुछ समय शहर के बाहर रहा और हाल ही में घर लौटा था।
पुलिस ने घटनास्थल से जानकारी जुटाई है और आसपास की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर रही है। प्रभारी निरीक्षक श्रीराम शर्मा ने बताया कि यह घटना आपसी रंजिश का परिणाम हो सकता है और पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने में सफल होगी।
पुलिस क्षेत्र में लगातार दबिश दे रही है और परिजनों तथा स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्यारों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।