पुलिस ने पीड़ित के ठगे हुए रुपए कराए वापस- खुशी के साथ जताया आभार
जिसके सम्बन्ध मे आवेदक द्वारा थाना कैराना स्थित साईबर हेल्प डेस्क पर प्रार्थना पत्र दिया गया था।
शामली। एसपी एनपी सिंह के निर्देशन में थाना कैराना पर संचालित साइबर सैल टीम द्वारा आवेदक से ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई धनराशि को शत-प्रतिशत वापस कराया गया।
गौरतलब है कि दिनांक 14.10.2025 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन काल करके आवेदक से धोखाधडी से पेटीएम पिन पूछकर 25000/- रुपये की धनराशि को यूपीआई के माध्यम से ट्रांजेक्शन कर साइबर धोखाधडी की गयी, जिसके सम्बन्ध मे आवेदक द्वारा थाना कैराना स्थित साईबर हेल्प डेस्क पर प्रार्थना पत्र दिया गया था।
इसी क्रम में दिनांक 19.10.2025 को पुलिस अधीक्षक एन0 पी0 सिंह निर्देशन में व नोडल अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक शामली के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी कैरना के कुशल निर्देशन में थाना कैराना पर संचालित साइबर सैल टीम द्वारा आवेदक की शिकायत/प्रार्थना पत्र पर साइबर हेल्पडेस्क/साइबर सेल, कैराना द्वारा कार्यवाही करते हुये आवेदक की शत-प्रतिशत धनराशि (25000/- रुपये) वापस कराये गये। आवेदक की रकम वापस होने पर आवेदक द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद पत्र दिया गया।