वोटर अधिकार यात्रा- राहुल ने बुलेट पर प्रियंका को भी बैठाया- CM भी..
अपनी बहन प्रियंका गांधी को बैठाकर मुजफ्फरपुर पहुंचे राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में यहां से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी शामिल हुए हैं।
दरभंगा। विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी द्वारा बिहार में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा आज 11 वें दिन दरभंगा से शुरू हुई है। इस दौरान राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी को बुलेट पर बिठाकर मुजफ्फरपुर पहुंचे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री भी राहुल की यात्रा में शामिल हुए हैं।
बुधवार को बिहार में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा राहुल गांधी ने 11 वें दिन दरभंगा से शुरू की है। बुलेट बाइक पर अपनी बहन प्रियंका गांधी को बैठाकर मुजफ्फरपुर पहुंचे राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में यहां से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी शामिल हुए हैं।
मुजफ्फरपुर में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अलावा उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा, बिहार में नेता विधानसभा प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी और माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी खुली जीप पर सवार है।
जानकारी मिल रही है कि मुजफ्फरपुर में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी अब जारंग हाई स्कूल के मैदान में पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।