वायरस का नंगा नाच-24 घंटे में 9 लोगों ने तोड़ा दम- 60 से ज्यादा बीमार

कई घरों की हालत तो ऐसी हो चली है कि परिवार के सभी सदस्य बुखार की चपेट में आ गए हैं।

Update: 2025-10-15 06:41 GMT

देहरादून। तेजी के साथ फैल रहे वायरस ने नौ लोगों को अपनी चपेट में लेकर मौत के मुंह तक पहुंचा दिया है। दो हफ्ते के भीतर दर्जन पर गांव में तेजी के साथ फैले बुखार की चपेट में आकर 60 से भी ज्यादा ग्रामीण बीमार हो गए हैं। कई घरों की हालत तो ऐसी हो चली है कि परिवार के सभी सदस्य बुखार की चपेट में आ गए हैं।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में तेजी के साथ अपने पांव पसार चुके वायरल ने चारों तरफ बीमारी का साम्राज्य खड़ा कर दिया है। ग्रामीणों के मुताबिक तेज बुखार के साथ होने वाली बीमारी की शुरुआत के बाद शरीर में एक्यूट पेन होता है, कई मामलों में कई मरीजों की हालत 24 से 30 घंटे के अंदर बिगड़ गई और तमाम उपचार के बावजूद उनकी मौत हो गई। मरने वाले नौ लोगों में 50 से 70 साल के बुजुर्ग शामिल होना बताए गए हैं।


बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों में वायरल बुखार की चपेट में आए पांच लोगों की जान चली गई है। दूर दराज के गांव के लोगों का कहना है कि उनके इलाके में स्वास्थ्य सेवाएं सीमित है, जिसके चलते लोग समय पर डॉक्टर के पास तक नहीं पहुंच पाए।

स्थिति बिगड़ते ही सक्रिय हुए स्वास्थ्य विभाग ने दर्जन भर से भी अधिक टीमों को गांव दर गांव भेजा है। गंभीर हालत के चलते तेरे मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें चार मरीजों को टाइफाइड की पुष्टि हुई है।Full View

Similar News