नाली विवाद में हुई फायरिंग में चाचा-भतीजे की गोली लगने से मौत
सैंथली गांव में नाली की निकासी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, फायरिंग में अजयपाल भाटी और दिपांशु भाटी की मौत, आरोपियों की तलाश जारी।
गौतमबुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा के सैंथली गांव में सोमवार सुबह नाली के पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां चल गईं। फायरिंग में चाचा और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 55 वर्षीय अजयपाल भाटी और उनके भतीजे 21 वर्षीय दिपांशु भाटी के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, नाली से पानी बहाव के रास्ते को लेकर लंबे समय से दोनों पक्षों के बीच तनातनी थी। सोमवार को सुबह फिर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर गांव में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद आरोपी पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए।
मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस चौकी के सामने जाम लगाकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।