अनियंत्रित हुई एम्बुलेंस नदी में गिरी- दो लोगों की मौत से कोहराम
ड्राइवर ने अनियंत्रित हुई एंबुलेस को नियंत्रण में लेने के हर संभव प्रयास कि
इंफाल। अनियंत्रित हुई एम्बुलेंस नदी में गिर गई, हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने एंबुलेंस में सवार दो लोगों के शव बरामद किए हैं।
बुधवार को मिल रही खबरों के मुताबिक पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर के चुराचांदपुर जनपद में मंगलवार की देर रात हुए एक बड़े हादसे में मोरेह से वापस लौट रही एम्बुलेंस रास्ते में बेकाबू होकर नदी में जा गिरी।
यह हादसा उस समय हुआ जब मोरेह से चुरा चांदपुर वापिस लौट रही एम्बुलेंस तेजांग गांव के पास स्थित नदी के पास पहुंच कर बेकाबू हो गई। ड्राइवर ने अनियंत्रित हुई एंबुलेस को नियंत्रण में लेने के हर संभव प्रयास किए। लेकिन वह काबू में नहीं आ सकी और नदी में गिर गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने एंबुलेंस के साथ नदी में गिरे दो लोगों के शव खोजबीन कर बरामद किए।
मृतकों की पहचान 47 साल के लमलालसांग और 42 वर्षीय नेंगसुआनपाउ के तौर पर हुई है।
पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।