कश्मीर में आफत जारी- अब डोडा में फटा बादल- 10 से अधिक घर तबाह

मौके पर पहुंची राहत एजेंसियों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं।;

Update: 2025-08-26 08:03 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही बारिश से आफत का सिलसिला निरंतर जारी है। डोडा जनपद में लगातार भारी बारिश के कारण भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटनाओं के बीच फटे बादल की चपेट में आकर 10 से भी ज्यादा घर तबाह हो गए हैं। मौके पर पहुंची राहत एजेंसियों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं।

मंगलवार को जम्मू कश्मीर के डोडा में हुई बादल फटने की घटना से एक बार फिर से तबाही का मंजर देखने को मिला है।

बादल फटने के बाद आए पानी के सैलाब की चपेट में आकर 10 से भी ज्यादा घर तबाह हो गए हैं। पानी के सैलाब के साथ घरों के बह जाने से उनमें रह रहे लोगों के जीवन को उत्पन्न हुए खतरे को ध्यान में रखते हुए मामले की जानकारी मिलते ही एनडीआरफ के साथ स्थानीय प्रशासन की टीम में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मौके पर पहुंच गई है।

डोड़ा जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटनाएं हो रही है, जिसकी वजह से कई संपर्क सड़कों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्से भी बंद हो गए हैं। सड़कों के बंद हो जाने से लोग जगह-जगह फंसे हुए हैं।Full View

Similar News