गृहमंत्री जी इतना तो बता दीजिए, धनखड जी अस्पताल में है या कर रहे योग?

लापता धनखड़ शीर्षक से वरिष्ठ अधिवक्ता ने केंद्रीय गृह मंत्री से सवाल पूछे हैं।

Update: 2025-08-26 10:48 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता ने केंद्रीय गृहमंत्री के ऊपर तंज करते हुए उनसे पूछा है कि इतना तो बता दीजिए कि धनखड़ साहब अस्पताल में भर्ती है अथवा योग कर रहे हैं? लापता धनखड़ शीर्षक से वरिष्ठ अधिवक्ता ने केंद्रीय गृह मंत्री से सवाल पूछे हैं।

मंगलवार को देश के उपराष्ट्रपति रहे जगदीप धनखड़ के संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिलने पर विपक्षी कांग्रेस समेत तमाम अन्य विपक्षी दल केंद्र सरकार के ऊपर हमलावर है। कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ऊपर कसे तंज में पूछा है कि इतना तो बता दीजिए गृहमंत्री जी की धनखड़ साहब अस्पताल में भर्ती है अथवा कहीं पर योग क्रियाएं कर रहे हैं?


मंगलवार को सोशल मीडिया पर लापता धनखड़ शीर्षक से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सवाल पूछे हैं।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक दिन पहले ही देश के उपराष्ट्रपति रहे जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर खुलकर बात करते हुए कहा था कि जगदीप धनखड़ ने अपने स्वास्थ्य की वजह से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था और इसमें किसी को कुछ खोजने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद पर रहते हुए धनखड जी ने अच्छा काम किया था।Full View

Tags:    

Similar News