मांगी थी चूड़ियां डिब्बे में भरी मिली स्मैक- दुकानदार समेत दो तस्कर...
स्मैक कारोबारी अबरार के साथ खरीदार दोनों को हिरासत में ले लिया है।
अमरोहा। चूड़ियों की दुकान में रखें डिब्बों के भीतर से स्मैक की पुड़िया मिलने से बवाल खड़ा हो गया। छापामार कार्यवाही करने वाली पुलिस ने दुकानदार समेत दो तस्करों को हिरासत में लिया है।
जनपद अमरोहा के गजरौला शहर के मुख्य बाजार में स्थित जलाल नगर बस्ती निवासी अबरार की दुकान पर पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में चूड़ियों के डिब्बों के भीतर से स्मैक बरामद की गई है। चोपला पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में जलाल नगर बस्ती के रहने वाले अबरार की चूड़ियों की दुकान पर की गई छापामार कार्यवाही में दुकान संचालक अबरार को एक युवक को स्मैक की पुड़िया देते हुए पकड़ा गया है।
पुलिस ने स्मैक कारोबारी अबरार के साथ खरीदार दोनों को हिरासत में ले लिया है। दुकान की तलाशी लिए जाने पर चूड़ियों के कई डिब्बों के भीतर से स्मैक की चूड़ियां मिली है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक चूड़ियों की दुकान पर पिछले कई सालों से स्मैक का काला कारोबार चल रहा था। पुलिस क्षेत्राधिकार अंजलि कटारिया ने कहा है कि हिरासत में लिए गए स्मैक तस्कर और खरीदार से पूछताछ जारी है।
उधर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार का कहना है कि यह स्मैक बरामदगी का नहीं बल्कि चरस का मामला है।