पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट-मजदूर के शरीर के उड़े चिथड़े

पटाखा फैक्ट्री में रोजाना की तरह आतिशबाजी बनाने का काम चल रहा था।

Update: 2025-12-16 12:30 GMT

 बिजनौर। पटाखा फैक्ट्री में हुए जबरदस्त धमाके की चपेट में आकर मजदूर की मौत हो गई है। यह ब्लास्ट इतना भयंकर था कि विस्फोट की चपेट में आए मजदूर के शरीर के पूरी तरह से चिथड़े उड़ गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 मंगलवार को जनपद बिजनौर के नजीबाबाद के जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव में लगी हमराज नामक व्यक्ति की पटाखा फैक्ट्री में रोजाना की तरह आतिशबाजी बनाने का काम चल रहा था।

 तकरीबन 10:00 बजे पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हुआ और उसकी चपेट में आकर थाना किरतपुर क्षेत्र के ग्राम पारुला निवासी 36 वर्षीय सुधीर कुमार की मौत हो गई। जिस समय यह ब्लास्ट हुआ उस समय मृतक सुधीर कुमार के गांव के करतार, मोनू और टीकम भी फैक्ट्री में काम कर रहे थे। मृतक का भतीजा अभिषेक कुमार भी मौके पर मौजूद था।

 फैक्ट्री में हुआ धमाका इतना जबरदस्त था कि विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची ।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने भी गांव में पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसडीएम नजीबाबाद और थाना प्रभारी नजीबाबाद भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

 घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया था।

Tags:    

Similar News