बोलोरो को टक्कर मारने के बाद घर में घुसी ट्रैक्टर ट्रॉली- दंपति की मौत

ग्रामीणों ने ईंट पत्थर रखकर रात भर रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया।

Update: 2025-11-06 11:24 GMT

शाहजहांपुर। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही ट्रैक्टर ट्रॉली बोलेरो से हुई भिड़ंत के बाद बेकाबू होकर टीन शेड वाले घर में जाकर घुस गई, जिससे वहां हो रहे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए दो मासूम बच्चे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं। ग्रामीणों ने ईंट पत्थर रखकर रात भर रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया।

शाहजहांपुर जनपद के पुवायां थाना क्षेत्र के सुनारा बुजुर्ग गांव में बुधवार की देर रात वह बड़े हादसे में बोलोरो गाड़ी और ट्रैक्टर ट्राली के बीच जोरदार टक्कर हो गई।


इसके बाद बेकाबू हुई ट्रैक्टर ट्राली ने एक टीन शेड वाले घर में सो रहे पति-पत्नी और उनके पोते पोती को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया, जिससे दंपति की मौके पर ही मौत हो गई और दो मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस भीषण हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को गांव के लोगों ने लाठी डंडे लेकर घेर लिया और हादसा करने वाली ट्रैक्टर ट्राली में आग लगाने की कोशिश की।


पुलिस के रोके जाने पर निगोही पुवायां मार्ग पर ईंट पत्थर रखते हुए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर रात भर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बुरी तरह से भडके ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। रात भर पुलिस के लोग ग्रामीणों को मनाने में लग रहे।

बृहस्पतिवार की सवेरे तकरीबन 8:00 बजे समुचित कार्यवाही के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम को खत्म कर दिया तो दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि दोनों ड्राइवरों को अरेस्ट करने के लिए पुलिस की कई टीम में लगाई गई है।Full View

Similar News