बोनस पर बवाल के बीच टोल दो घंटे रहा फ्री - टोल फ्री निकले वाहन
दिवाली पर मात्र ₹1100 बोनस मिलने से भड़के टोल कर्मचारी — आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का फतेहाबाद टोल दो घंटे रहा फ्री, पुलिस के हस्तक्षेप से सुलझा विवाद।
लखनऊ। दिवाली के मौके पर बोनस को लेकर शुरू हुआ विवाद आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हंगामे में बदल गया। फतेहाबाद टोल प्लाजा पर नाराज कर्मचारियों ने काम ठप कर दिया और करीब दो घंटे तक टोल फ्री कर दिया गया। पुलिस और प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हुई। इस दौरान हजारों वाहन टोल फ्री होकर गुजर गए।
गौरतलब है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब फतेहाबाद टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने बोनस विवाद को लेकर काम बंद कर दिया। दिवाली पर मात्र ₹1100 बोनस मिलने से नाराज कर्मचारियों ने विरोध जताते हुए टोल कलेक्शन बंद कर दिया और गाड़ियों को बिना शुल्क पास होने दिया।
देखते ही देखते वहां लंबी कतारें लग गईं, जबकि वाहन चालक टोल फ्री होने से खुश नजर आए। यह स्थिति करीब दो घंटे तक बनी रही, जिसमें हजारों वाहन बिना शुल्क के टोल से गुजर गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और यूपीडा (UPEIDA) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से बातचीत की। लंबे समझौते के बाद कर्मचारियों और कंपनी प्रबंधन के बीच विवाद सुलझा और टोल संचालन फिर से शुरू हुआ।
कर्मचारियों का कहना था कि पिछले साल उन्हें 3000 रुपये का बोनस दिया गया था, लेकिन इस बार सिर्फ 1100 रुपये मिलने से वे खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। वहीं, कंपनी प्रबंधन ने मार्च से ठेका मिलने का हवाला देते हुए आधा बोनस देने की बात कही।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह पहला मौका है जब फतेहाबाद टोल प्लाजा पूरी तरह से फ्री हुआ और दो घंटे तक कोई भी वाहन बिना शुल्क के निकला।