कंधमाल के गुम्मा में मुठभेड़-महिला समेत तीन माओवादी ढेर

जनपद के गुम्मा जंगल में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन माओवादी ढेर हो गए हैं,

Update: 2025-12-25 08:26 GMT

कंधमाल। जनपद के गुम्मा जंगल में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन माओवादी ढेर हो गए हैं, इनमें एक महिला कैडर भी शामिल है, मुठभेड़ में ढेर हुए दो माओवादियों के ऊपर तकरीबन 24 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

बृहस्पतिवार को पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि उड़ीसा के कंधमाल जनपद के बलीगुडा थाना क्षेत्र के गुम्मा जंगल में बुधवार की देर रात सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक महिला कैडर समेत तीन उग्रवादी मारे गए हैं।

पुलिस के मुताबिक मारें गए दो पुरुष माओवादियों की पहचान सीपीआई माओवादी के एरिया कमेटी सदस्य बारी उर्फ राकेश और दलम सदस्य अमृत के रूप में हुई है। छत्तीसगढ़ के रहने वाले इन दोनों माओवादियों के ऊपर कुल 23 लाख 65 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के बाद चलायें गए सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान एक अन्य महिला माओवादी का शव भी मुठभेड़ स्थल के पास से बरामद किया गया है, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षा बल मृतका की पहचान करिने में जुटे हुए हैं। इस दौरान घटना स्थल से एक रिवाल्वर, .303 की राइफल और एक वाकी-टाकी सेट बरामद किया गया है।

Tags:    

Similar News