बॉयफ्रेंड पर कमेंट-दो छात्राओं में घमासान-दौड़ा दौड़ा कर बेल्ट से पीटा
बॉयफ्रेंड पर किए गए कमेंट को लेकर दो छात्राओं में घमासान हो गया। बॉयफ्रेंड की गर्लफ्रेंड छात्रा ने कमेंट करने वाली स्टूडेंट को दौड़ा-दौड़ा कर बेल्ट से पीटा।
मेरठ। बॉयफ्रेंड पर किए गए कमेंट को लेकर दो छात्राओं में घमासान हो गया। बॉयफ्रेंड की गर्लफ्रेंड छात्रा ने कमेंट करने वाली स्टूडेंट को दौड़ा-दौड़ा कर बेल्ट से पीटा। इस दौरान एक दूसरे को गंदी-गंदी गलियों से भी नवाजा गया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर घमासान करने वाली छात्राओं की पहचान कार्यवाही करने की बात कही है।
दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें छात्राएं आपस में मारपीट करती हुई दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो दिल्ली- देहरादून नेशनल हाईवे -58 पर स्थित दीवान कॉलेज के बाहर बुधवार को हुई मारपीट की घटना के होना बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 बाईपास स्थित एमआईटी कॉलेज का सेंटर दीवान कॉलेज में गया था, परीक्षा समाप्ति के बाद कॉलेज के बाहर आते समय एक छात्रा ने नजदीक से गुजर कर जा रहे एक छात्र पर कमेंट कर दिया था।
इत्तेफाक से छात्र के साथ उसकी गर्लफ्रेंड स्टूडेंट भी जा रही थी, उसने कमेंट करने का जब विरोध किया तो दोनों छात्राओं में कहा सुनी हो गई। इसके बाद कॉलेज के मेन गेट के पास एक छात्र की गर्लफ्रेंड बेल्ट लेकर दूसरी स्टूडेंट पर टूट पड़ी। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बेल्ट से प्रहार करने वाली छात्रा ने दूसरी स्टूडेंट पर दनादन पांच बेल्ट मारी। छात्रा खुद को बचाने के लिए जब सड़क पर दौड़ी तो दूसरी स्टूडेंट बेल्ट लेकर उसके पीछे भाग पड़ी और उसकी पिटाई की।
इस दौरान एक छात्र बीच बचाव करने के लिए बीच में आया, अन्य ने भी दोनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह काबू में नहीं आ सकी। इस दौरान छात्राओं की ओर से गंदी-गंदी गालियों का भी एक दूसरे के खिलाफ प्रयोग किया गया। पुलिस का कहना है कि मारपीट करने वाली दोनों छात्राओं की जानकारी जुटा जा रही है, मामले की जांच कार्यवाही की जाएगी।