हिस्ट्रीशीटर पर पुलिस का एक्शन- 30 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से अर्जित की गई हिस्ट्रीशीटर की तकरीबन 30 करोड रुपए से अधिक की संपत्ति को बाकायदा ढोल नगाड़े बजवाकर कुर्क कर लिया है।

Update: 2025-12-25 12:00 GMT

शामली। हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से अर्जित की गई हिस्ट्रीशीटर की तकरीबन 30 करोड रुपए से अधिक की संपत्ति को बाकायदा ढोल नगाड़े बजवाकर कुर्क कर लिया है। कुर्की के दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।

बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी ऊन संदीप कुमार त्रिपाठी और एडिशनल पुलिस अधीक्षक सुमित शुक्ला की अगवाई में जनपद की थाना झिंझाना पुलिस ने क्षेत्राधिकारी कैराना हेमंत सिंह, झिंझाना कोतवाल वीरेंद्र कसाना और कोतवाली प्रभारी कैराना समय पाल अत्री की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई करते हुए झिंझाना कस्बे में हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान की अवैध रूप से अर्जित की गई 30 करोड रुपए से अधिक की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। पुलिस और प्रशासन ने कुर्की की कार्यवाही से पहले बाकायदा इलाके में ढोल बजवाकर इस कार्यवाही का एलान कराया। प्रशासन की टीम सबसे पहले हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान के आवास पर नोटिस तामील कराने पहुंची थी, हालांकि परिजनों ने हंगामा करते हुए पुलिस थमाये गए नोटिस को लेने से इनकार कर दिया।

इसके बाद मेरठ- करनाल हाईवे पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने गांव रजाक नगर के सामने स्थित खसरा संख्या 68/2, रकबा 0.0669 हेक्टेयर के प्लाट पर कब्जे की कार्यवाही करते हुए वहां पर सरकारी कुर्की का बोर्ड लगाया। कुर्क की गई इस जमीन की अनुमानित कीमत तकरीबन 11 करोड रुपए होना बताई जा रही है। प्रशासन द्वारा आज कुल 14 स्थानों पर कुर्की की कार्यवाही की गई, इनमें हिस्ट्रीशीटर का बैंकट हॉल, प्लॉट और कृषि भूमि सहित अन्य संपत्तियां भी शामिल है।

उल्लेखनीय की हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान पर संगीन धाराओं में 21 मुकदमे दर्ज है और वह फिलहाल काफी दिनों से फरार चल रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा है कि अपराध जगत के माध्यम से अर्जित की गई संपत्तियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा।।

Tags:    

Similar News