वाह री कुदरत-दसवीं मंजिल से गिरे शख्स की ऐसे बच गई जान
बृहस्पतिवार की सवेरे गुजरात के सूरत में रोंगटे खड़े करने वाला एक हादसा सामने आया है।
सूरत। मारने वाले से बचाने वाला और भी बड़ा होता है, यह बात उस समय एक बार फिर से सही साबित हुई जब पैर फिसलने की वजह से दसवीं मंजिल से गिरे शख्स का आठवें फ्लोर की खिड़की में पैर फंस गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रिल काटकर खिड़की में फंसे शख्स को बचा लिया।
बृहस्पतिवार की सवेरे गुजरात के सूरत में रोंगटे खड़े करने वाला एक हादसा सामने आया है। शहर की टाइम गैलेक्सी बिल्डिंग की दसवीं मंजिल पर रहने वाले 57 साल के नितिन भाई खिड़की के पास सो रहे थे।सवेरे तकरीबन 8:00 बजे चक्कर आने की वजह से वह दसवीं मंजिल से गिर गए। रोंगटे खड़े करने वाले इस हादसे में महत्वपूर्ण बात यह रही कि दसवीं मंजिल से गिरे नितिन आठवीं मंजिल की ग्रिल में अटक गए।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। घटना स्थल की छानबीन के दौरान पता चला कि एक व्यक्ति आठवीं मंजिल पर फंसा हुआ है। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रिल काटकर उसमें फंसे नितिन भाई को रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर सुरक्षित निकाला। फायर ब्रिगेड की टीम का यह आपरेशन आखिर में कामयाब रहा और नितिन को इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया।