गोमांस व हड्डियों की आशंका को लेकर दो जगह बवाल- कैंटर में तोड़फोड़ ...
तकरीबन 2 घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने कुछ को हिरासत में ले लिया।;
आगरा। हाईवे पर जा रहे ट्रक से आ रही बदबू को लेकर उसमें गोमांस और हड्डियां होने की आशंका को लेकर हिंदूवादियों द्वारा जमकर बवाल किया गया। कैंटर में जानवरों की हड्डियां मिलने पर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की गई। तकरीबन 2 घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने कुछ को हिरासत में ले लिया।
ताज नगरी आगरा में गोवंश का मांस और हड्डियां होने की आशंका को लेकर सोमवार की रात हिंदूवादी संगठनों द्वारा दो स्थानों पर जमकर बवाल किया गया। रामबाग पर एक कैंटर में जानवरों की हड्डियां मिलने को लेकर हंगामा किया गया।
इस दौरान कैंटर में तोड़फोड़ करने के साथ ड्राइवर के साथ भी मारपीट की गई। हाईवे पर लगे जाम की वजह से 1 किलोमीटर तक गाड़ियों की कतार लग गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम लगाकर हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह 2 घंटे तक जब हंगामा कर रहे तो हरकत में आई पुलिस में कुछ को हिरासत में ले लिया। इस दौरान जान बचाने को चालक और परिचालक पुलिस चौकी पहुंच गए।
दूसरी घटना पंचकुइयां चौराहे पर हुई है, यहां पर बोरे में मांस मिलने को लेकर हंगामा हुआ। हिंदूवादियों का आरोप था कि बोरे के भीतर गाय का मांस भरा है।