चोरी और सीना जोरी- बगैर टिकट पकड़े यात्री का स्टेशन पर हंगामा
बगैर टिकट पकड़े गए यात्री ने स्टेशन पर जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की।;
मुंबई। चोरी करते हुए पकड़ा गया पैसेंजर सीना जोरी दिखाने में जुट गया। बगैर टिकट पकड़े गए यात्री ने स्टेशन पर जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बोरीवली स्टेशन पर बगैर टिकट के यात्रा कर रहे एक व्यक्ति को टीटीई ने पकड़ा था। बगैर टिकट पकड़े गए तीन पैसेंजरों को जब टीसी दफ्तर में ले जाया गया तो वहां पहुंचते ही एक पैसेंजर बुरी तरह से हिंसक हो गया।
जिसके चलते उसने दफ्तर में तोड़फोड़ मचाते हुए कंप्यूटर और कीबोर्ड को तोड़ दिया। झगड़े के दौरान रेलवे कर्मचारी और यात्री घायल हुए।
पैसेंजर के हंगामे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने बवाल काट रहे पैसेंजर को अपने कब्जे में ले लिया।
इस मामले को लेकर काफी समय तक रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी माहौल बना रहा।