गौवंश से भरी गाड़ी पलटी- तस्कर हुए फरार- पुलिस ने कब्जे..

घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने देखा कि गौवंश से भरा पिकप सड़क किनारे पलटा हुआ है।

Update: 2025-11-16 11:40 GMT

मऊ। सड़क पर तेजी के साथ दौड़ रही गौवंश से भरी पिकअप बेकाबू होने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। गौवंश तस्करी के मामले का खुलासा होते ही गाड़ी में सवार तस्कर मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है

मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में गौवंश से भरी पिकअप बेकाबू होने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जब मौके पर जमा होने लगी तो गौवंश तस्करी के मामला खुलासा होने पर गाड़ी में सवार तस्कर मौके से भाग गए।


घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने देखा कि गौवंश से भरा पिकप सड़क किनारे पलटा हुआ है। ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया।

ग्रामीण अखिलेश ने बताया है कि जब वह सवेरे के समय मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे तो उसी समय जोरदार आवाज सुनाई दी, उन्होंने देखा तो गौवंश से भरी एक पिकअप गाड़ी सड़क किनारे पलटी हुई थी और गाड़ी के पलटते की उसमें सवार को तस्कर गाड़ी को छोड़कर भाग गए।Full View

Similar News