BLO ड्यूटी नहीं करने पर 6 टीचर सस्पेंड- 9 की वेतन वृद्धि रोकी

आधा दर्जन टीचरों के निलंबन के अलावा 9 शिक्षकों की अस्थाई वेतन वृद्धि पर भी रोक लगाई गई है।

Update: 2025-11-16 11:50 GMT

संभल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत BLO की ड्यूटी नहीं करने पर 6 टीचर सस्पेंड कर दिए गए हैं, इनके अलावा नो टीचरों की वेतन वृद्धि रोकी गई है, जबकि 25 का मानदेय रोक दिया गया है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत BLO की ड्यूटी नहीं करने पर तहसील गुन्नौर के ब्लॉक जुनावई क्षेत्र के गांव नगला अजमेरी के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक सनी कुमार, तहसील संभल के गांव खानपुर कुमार के कंपोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक सउद जफर और उजमा परवीन के अलावा गांव राठौल के प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापक लालिसा यादव और सदिरान के प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक फिरोज को सस्पेंड कर दिया गया है।


तहसील चंदौसी के ब्लॉक बहजोई के गांव बेहटा जय सिंह के कंपोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक प्रभाकर का BLO की ड्यूटी नहीं करने पर निलंबन किया गया है। आधा दर्जन टीचरों के निलंबन के अलावा 9 शिक्षकों की अस्थाई वेतन वृद्धि पर भी रोक लगाई गई है। बीएसए द्वारा 25 से अधिक अनुदेशको और शिक्षामित्रों का मानदेय भी अगले आदेश तक रोक दिया गया है।Full View

Similar News