इंतजार में खड़े युवक ने चलते ही ट्रक के नीचे लगाई छलांग- तीन चार....
तीन-चार सेकेंड के भीतर युवक के प्राण पखेरू उड़ गए।;
अहमदाबाद। खड़े होकर ट्रक के चलने का इंतजार कर रहे युवक ने गाड़ी के आगे बढ़ते ही उसके नीचे छलांग लगा दी। तीन-चार सेकेंड के भीतर युवक के प्राण पखेरू उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद शहर के निकोल इलाके में स्थित पाम होटल पर अन्य गाड़ियों के साथ एक ट्रक भी आकर रुका था। होटल पर एक युवक काफी समय से इधर-उधर विचरण करता हुआ घूम रहा था।
खाना खाने के बाद जब ड्राइवर अपने ट्रक को लेकर चलने को तैयार हुआ तो ड्राइवर के ट्रक में बैठते ही होटल पर विचरण करता हुआ घूम रहा युवक तुरंत ट्रक के पास पहुंच गया।
जैसे ही ड्राइवर ने स्टार्ट कर ट्रक को आगे बढ़ाया, वैसे ही इंतजार में खड़ा युवक उसके नीचे लेट गया। ड्राइवर को इसका जरा भी एहसास नहीं हुआ, ऊपर से ट्रक के उतर जाने से तकरीबन 35 साल के युवक की तीन-चार सेकंड में ही मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूरा मामला जानने के बाद आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। सुसाइड करने वाले युवक का नाम पता अभी ज्ञात नहीं हो पाया है।