रुड़की रोड पर चलती रोडवेज बस का धमाके के साथ फटा टायर

बेकाबू हुई बस को ड्राइवर ने किसी तरह अपने नियंत्रण में लेते हुए साइड में रोका।;

Update: 2025-08-10 10:57 GMT

मेरठ। शामली से चलकर यात्रियों को लेकर आ रही रोडवेज बस का टायर जोरदार धमाके के साथ फट गया। गांधी बाग के पास टायर फटते ही बेकाबू हुई बस को किसी तरह साइड में रोका गया। चोटिल हुए कई पैसेंजर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

रविवार को खतौली डिपो की रोडवेज बस शामली से पैसेंजर लेकर आ रही थी, जैसे ही यह बस रुड़की रोड पर स्थित गांधी बाग के MES के पास पहुंची तो अचानक चलती बस का टायर फट गया।

टायर फटने की वजह से बस का संतुलन बिगड़ गया और बेकाबू हुई बस को ड्राइवर ने किसी तरह अपने नियंत्रण में लेते हुए साइड में रोका। इस दौरान भीतर बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

बस में बैठे कई यात्री चोटिल हो गए। इस घटना के बाद रुड़की रोड पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और सड़क पर यातायात को नियंत्रित किया।

उल्लेखनीय है कि कैंट क्षेत्र में हाईगेज लगा होने की वजह से अब इस रूट की बसें कंकरखेड़ा से मोदीपुरम जाती है और उसके बाद रुड़की रोड होते हुए शहर में प्रवेश करती है।Full View

Tags:    

Similar News