सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे मजदूर की मौत- दूसरा सीरियस
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत कर दोनों मजदूरों को बाहर निकाला,
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के पवई इलाके में सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए नीचे उतरे एक मजदूर की मौत हो गई है, सेप्टिक टैंक से निकाले गए दूसरे मजदूर को सीरियस कंडीशन में अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
बुधवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के पवई इलाके में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई करने के लिए उतरे दो मजदूरों के बेहोश होने से चारों तरफ हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत कर दोनों मजदूरों को बाहर निकाला, लेकिन उस समय तक एक मजदूर की मौत हो चुकी थी, दूसरे मजदूर को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
सेप्टिक टैंक में एक मजदूर की मौत और दूसरे के घायल होने की यह घटना पवई इलाके के राज ग्रेड डोई बिल्डिंग में बुधवार की सवेरे हुई है, तकरीबन 10:42 पर फायर कर्मियों को घटना को लेकर फोन कॉल मिली थी। तत्काल फायर कर्मी मौके पर पहुंच गए थे, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।