बीएमसी चुनाव-समाजवादी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
समाजवादी पार्टी ने महानगर पालिका की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका के लिए होने वाले चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। समाजवादी पार्टी ने महानगर पालिका की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
रविवार को समाजवादी पार्टी की ओर से आगामी बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करते हुए नो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।
रविवार को नो उम्मीदवारों की सूची जारी करने वाली समाजवादी पार्टी इससे पहले अपने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है। मुंबई के विभिन्न वार्डों से चुनाव लड़ने वाले नो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने वाली समाजवादी पार्टी पहले ही महानगर पालिका की 227 सीटों पर अकेले ही इलेक्शन लड़ने का ऐलान कर चुकी है।
समाजवादी पार्टी की ओर से आज जारी की गई उम्मीदवारों की दूसरी सूची में घोषित उम्मीदवारों से होने वाले नफे नुकसान का आकलन अन्य दलों की ओर से शुरू कर दिया गया है।