नो एंट्री में घुसे ट्रक ने मचाया कोहराम- लोगों को कुचलने के बाद लगी आग

नो एंट्री जोन में घुसे ट्रक ने अनियंत्रित होकर तकरीबन 1 किलोमीटर तक जमकर कोहराम मचाया।

Update: 2025-09-16 05:46 GMT

इंदौर। साक्षात मौत बनकर दौड़ रहे ट्रक ने नो एंट्री में घुसने के बाद तकरीबन 1 किलोमीटर तक जमकर कोहराम मचाया। इस दौरान ट्रक ने तकरीबन 15 लोगों को कुचला, जिनमें से तीन की मौत हो गई। लोगों को टक्कर मारने के बाद ट्रक में जोरदार ब्लास्ट हुआ और वह आग में जलने लगा।

इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर सोमवार की देर शाम सड़क पर फर्राटा भरता हुआ दौड़ रहा ट्रक बेकाबू होने के बाद नो एंट्री जोन में घुस गया। नो एंट्री जोन में घुसे ट्रक ने अनियंत्रित होकर तकरीबन 1 किलोमीटर तक जमकर कोहराम मचाया।


इस दौरान ट्रक की चपेट में आकर तकरीबन 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो लोगों इंदौर विकास प्राधिकरण की संपदा शाखा के वरिष्ठ सहायक कैलाशचंद्र जोशी और वैशाली नगर निवासी रिटायर्ड प्रोफेसर लक्ष्मीकांत सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। घायल हुए महेश ने अस्पताल में ट्रीटमेंट के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के दौरान हुए जोरदार ब्लास्ट के बाद ट्रक में आग लग गई।

बताया जा रहा है कि ट्रक की टक्कर के बाद उसमें एक बाइक फंस गई थी, लेकिन ड्राइवर द्वारा लगातार ट्रक को दौड़े जाने की वजह से रगड़ती जा रही बाइक से उठ रही चिंगारियों के कारण ब्लास्ट हो गया और ट्रक में आग लग गई।


घायलों में शामिल लोगों में से 6 गीतांजलि हॉस्पिटल, दो वर्मा यूनियन हॉस्पिटल, दो बांठिया हॉस्पिटल तथा एक-एक व्यक्ति को अरविंदो अस्पताल तथा भंडारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे के दौरान ट्रक के नीचे फंसे बाइक सवार को जलती हालत में लोगों ने बाहर निकाला।Full View

Similar News