तत्काल के बाद अब जनरल रेल रिजर्वेशन में भी आधार वेरीफिकेशन
रेलवे मंत्रालय का कहना है कि आधार आधार वेरिफिकेशन के माध्यम से फर्जी आईडी, एजेंटों की टिकटों की कालाबाजारी और बाॅटस की बुकिंग पर लगाम लगेगी।
नई दिल्ली। रेल मंत्रालय की ओर से यात्रियों को सुलभ तरीके से रिजर्वेशन अवेलेबल करने के उद्देश्य से अब तत्काल टिकट की तरह रेल के जनरल रिजर्वेशन टिकट की बुकिंग में भी आधार वेरीफिकेशन कंपलसरी कर दिया गया है।
मंगलवार को रेल मंत्रालय की ओर से किए गए एक बड़े ऐलान में कहा गया है कि अब रेलवे के तत्काल टिकट की तरह जनरल रिजर्वेशन टिकट की बुकिंग करते समय ई आधार वेरीफिकेशन जरूरी होगा।
रेल मंत्रालय की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक आईआरसीटीसी वेबसाइट अथवा रेलवे ऐप पर जनरल रिजर्वेशन खुलने से तकरीबन 15 मिनट में टिकट बुक कराने के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा।
रेलवे मंत्रालय का कहना है कि आधार आधार वेरिफिकेशन के माध्यम से फर्जी आईडी, एजेंटों की टिकटों की कालाबाजारी और बाॅटस की बुकिंग पर लगाम लगेगी।
रेलवे मंत्रालय का कहना है कि अगर आपका आईआरसीटीसी अकाउंट पहले से ही आधार से लिंक है तो टिकट की बुकिंग कराना ज्यादा आसान रहेगा, इससे वेटिंग कम होगी और टिकट भी जल्दी कंफर्म होंगे।