चली SSP की तबादला एक्सप्रेस-कुछ को मिली नई जिम्मेदारी-कई दरोगा..
दर्जन भर से अधिक सब इंस्पेक्टरों को नई जिम्मेदारियां दी गई है।
मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले की कानून, शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत व्यापक स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। दर्जन भर से अधिक सब इंस्पेक्टरों को नई जिम्मेदारियां दी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने जिले की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत बड़ा प्रशासनिक फेर बदल किया है। सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार को मवाना में SSI बनाकर भेजा गया है। वीरेंद्र सिंह को सरधना में SSI नियुक्त किया गया है।
सब इंस्पेक्टर अमित मलिक को लोहिया नगर थाने की जाकिर चौकी के प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है। सतीश कुमार को यूनिवर्सिटी चौकी से हटाकर अब ट्रांसपोर्ट नगर चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। सब इंस्पेक्टर हरिओम गौतम को ब्रह्मपुरी थाने की माधवपुरम चौकी की कमान सौंपी गई है, सब इंस्पेक्टर नीरज सिंह को कंकर खेड़ा थाना की नगलाताशी चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
सब इंस्पेक्टर हर्षित को सदर बाजार थाने की सोतीगंज चौकी की जिम्मेदारी देते हुए सब इंस्पेक्टर महेश कुमार को नौचंदी थाने की फूल बाग कॉलोनी चौकी और दरोगा जितेंद्र सिंह को पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की दूल्हेरा चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र उपाध्याय को जनपद के मवाना थाना की सठला चौकी और सूर्य प्रकाश को मंडली थाने की कल्याणपुर चौकी का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार को थाना परतापुर की रिठानी चौकी और दरोगा इंदु कुमारी को सिविल लाइन थाने में नियुक्ति दी गई है।