दूसरों को सीएम बनाने वाले रणनीतिकार का चुनाव लड़ने से इनकार

जनसुराज पार्टी की ओर से लिए गए फैसले में कहा गया है कि मेरे पास पहले से बहुत काम है, लिहाजा विधानसभा चुनाव में भी मैं वही काम करता रहूंगा।

Update: 2025-10-15 10:38 GMT

पटना। रणनीतिकार के रूप में किसी पार्टी से जुड़कर अपनी नीतियों के माध्यम से उसे सत्ता की दहलीज तक पहुंचाने वाले प्रशांत किशोर ने खुद को चुनावी मैदान से दूर रखते हुए विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है।

बुधवार को जनसुराज पार्टी के संस्थापक एवं अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा है कि वह बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव में राज्य की किसी भी विधानसभा सीट से इलेक्शन लड़ने के लिए मैदान में नहीं उतरेंगे।

उन्होंने कहा है कि जनसुराज पार्टी की ओर से लिए गए फैसले में कहा गया है कि मेरे पास पहले से बहुत काम है, लिहाजा विधानसभा चुनाव में भी मैं वही काम करता रहूंगा।

उन्होंने कहा है कि यदि मैं इलेक्शन लड़ने जाऊंगा तो इसमें दो-चार दिनों के समय का जो नुकसान होगा, उससे जनसुराज पार्टी के कई प्रत्याशियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसलिए पार्टी के हित को ध्यान में रखते हुए मुझे जो जिम्मेदारी मिली है मैं उसे ही करता रहूंगा और चुनाव मैदान में नहीं उतरूंगा।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ की प्रशांत किशोर के राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा चल पड़ी थी।

मंगलवार को जनसुराज पार्टी ने राघोपुर से अपने उम्मीदवार के नाम का भी ऐलान कर दिया है। इस सीट से चंचल सिंह को जनसुराज पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। राघोपुर से लाल के छोटे बेटे तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं।Full View

Similar News