स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला जारी 6 स्कूलों को आया ई मेल
राजधानी दिल्ली के 6 स्कूलों को आज फिर मिला बम से उडाने की धमकी का ई मेल;
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से स्कूलों को बम से उडाने की धमकी भरा ईमेल मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। आज भी दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उडाने की धमकी मिली जिससे स्कूलों में हड़कंप मच गया।
गौरतलब है की राजधानी दिल्ली के स्कूलों को बम से उडाने की धमकी ईमेल के माध्यम से लगातार मिल रही है। पिछले कुछ दिनों से स्कूलों को बम से उडाने की धमकी भरा ईमेल मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। बताया जाता है कि आज दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उडाने की धमकी का ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया।
धमकी के बाद बम निरोधक दस्ता , डॉग स्क्वायड, दमकल विभाग और पुलिस की टीम में मौके पर पहुंच चुकी है और उन्होंने जांच शुरू कर दी है। आज दिल्ली के द्वारका सेक्टर 5 और प्रसाद नगर समेत 6 स्कूलों को यह धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद स्कूल परिसर को बच्चों से खाली कर लिया गया है। जबकि कई टीमें जांच कर रही है। बताया जाता है कि पिछले कई दिन में राजधानी दिल्ली के ढाई दर्जन स्कूलों को बम से उडाने की धमकी मिल चुकी है हालांकि अभी तक धमकी के बाद किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिल पाई है।