बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन खंभे से टकराई-मंदिर की दीवार भी..
पुलिस ने फिलहाल ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
पीलीभीत। बच्चों को घरों से लेकर स्कूल जा रही वैन रास्ते में बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे सड़क किनारे बने मंदिर की दीवार भी टूट गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। पुलिस ने फिलहाल ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
बुधवार को पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में हुए हादसे में हुए हादसे में रेनबो स्कूल की वैन सबेरे के समय गांव परेवा अनूप के सात तथा पेनिया रामकिशन के रहने वाले तीन बच्चों को लेकर जा रही थी।
गांव भोपतपुर के अंदर मुख्य मार्ग पर पहुंचते ही स्कूली वैन बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े खंभे से टकरा गई। इस दौरान वैन की टक्कर से सड़क किनारे बने मंदिर की दीवार भी टूट गई।
हादसा होते वैन में सवार बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। हादसे को देखकर दौड़े आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। इस हादसे में कई बच्चे मामूली चोट से घायल हुए मिले हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस गाड़ी के ड्राइवर आकाश को थाने ले गई। उधर हादसा होने की जानकारी मिलते ही हड़बड़ाहट के चलते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अभिभावक उन्हें अपने घर ले गए। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई एक बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।