सामने आए बाइक सवार को सांडों ने सींगों पर उछालकर फेंका- नीचे गिरने से..
चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीकर। सामने से दौड़ते हुए आ रहे सांडों को जब किसी का इंतजार कर रहे बाइक पर बैठे युवक ने देखा तो वह उनसे बचने को सरपट भाग पड़ा, लेकिन पीछा करते आए सांड ने सींगों से उछालकर युवक को जमीन पर पटक दिया। सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को सोशल मीडिया पर सांडों द्वारा युवक पर किए गए जानलेवा हमले का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। सीकर के फतेहपुर में 26 अगस्त की शाम का होना बताये जा रहे वीडियो के मुताबिक कस्बे की सर्राफ पंचायत धर्मशाला के पास 36 वर्षीय युवक मिथुन पुत्र नेमीचंद बाइक पर बैठकर किसी के आने का इंतजार कर रहा था।
इसी दौरान दो सांड लड़ते हुए सड़क पर आ गये, सड़क पर लड़ते हुए सांडों को देख बाइक पर बैठे मिथुन ने तेजी के साथ बाइक छोड़कर वहां से भागने की कोशिश की।
अभी तकरीबन 10- 12 कदम ही युवक दौड़ पाया था कि पीछे से आए सांड ने अपने सींगों पर उठाकर मिथुन को हवा में उछाल दिया और जमीन पर गिरे मिथुन को रौंदता हुआ वहां से निकल गया।
सांड के अटैक में घायल हुए मिथुन को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।