ब्यास नदी में चार दुकानों के साथ रेस्टोरेंट भी बहा-केवल दीवार बची

मनाली में हुए एक बड़े मामले में मनाली- लेह नेशनल हाईवे का एक बड़ा हिस्सा ब्यास नदी के तेज बहाव के साथ बह गया है। इससे यातायात पूरी तरह से थप्पड़ गया है।;

Update: 2025-08-26 06:59 GMT

मनाली। 3 दिन से लगातार हो रही बारिश की चपेट में आकर मनाली- लेह नेशनल हाईवे का एक बड़ा हिस्सा ब्यास नदी के तेज बहाव में बह गया है। इस दौरान एक रेस्टोरेंट तथा चार दुकान भी ब्यास नदी में बह गई है। रेस्टोरेंट की केवल आगे की दीवार ही बची है।

मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह लैंड स्लाइड की घटनाओं का सिलसिला जारी है।


मनाली में हुए एक बड़े मामले में मनाली- लेह नेशनल हाईवे का एक बड़ा हिस्सा ब्यास नदी के तेज बहाव के साथ बह गया है। इससे यातायात पूरी तरह से थप्पड़ गया है।

मनाली में एक रेस्टोरेंट के साथ-साथ चार दुकानें भी ब्यास नदी में बह गई है। पानी का बहाव इतना तेज था कि रेस्टोरेंट की केवल आगे की दीवार बची है, बाकी हिस्से को पानी बहाकर नदी में ले गया है। मंडी के बाली चौकी में दो बिल्डिंग जमींदोज हो गई है, इन दोनों ही इमारतों में 40 से ज्यादा दुकानों में कारोबार चल रहा था।Full View

Similar News