अधिवक्ताओं की रथ यात्रा पर पुलिस का ब्रेक-खींचतान में वकील बेहोश

लेकिन एमजी रोड पर पहुंचते ही पुलिस ने रथ यात्रा को बीच में ही रोक लिया।;

Update: 2025-08-26 09:02 GMT

आगरा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की डिमांड को लेकर निकाली जा रही अधिवक्ताओं की रथ यात्रा पर पुलिस ने रास्ते में ब्रेक लगाते हुए रोक दिया। इस दौरान पुलिस के साथ हुई खींचतान में एक अधिवक्ता बेसुध हो गए।

मंगलवार को अधिवक्ताओं द्वारा ताज नगरी आगरा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की डिमांड को लेकर दीवानी चौराहे से लेकर कलेक्ट्रेट तक रथ यात्रा निकाली गई। लेकिन एमजी रोड पर पहुंचते ही पुलिस ने रथ यात्रा को बीच में ही रोक लिया।

इसे लेकर अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच जमकर खींचतान भी हुई। इसके बाद अधिवक्ता बीच सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। पुलिस के साथ हुई खींचतान में एक अधिवक्ता गर्मी की वजह से बेसुध हो गए, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।


इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने अधिवक्ताओं को पानी पिलाया। वकीलों के धरने पर दर्शन से एमजी रोड पर जाम की स्थिति बन गई।

अधिवक्ता राजीव कुमार सोनी के मुताबिक अधिवक्ताओं द्वारा आज घोड़ा गाड़ी के साथ जनरथ यात्रा निकाली गई है। केंद्र सरकार से मांग की गई है कि अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाना जरूरी हो गया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग राज्य बनने से यहां की जनता को भारी लाभ मिलेगा। अगर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग राज्य बनेगा तो हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना भी होगी।Full View

Similar News