शांति व सौहार्द बिगड़ने की साजिश का खुलासा- जानलेवा हथियारों के साथ..
एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बड़ी संख्या में मौत का सामान बरामद किया गया है।;
चंडीगढ़। पंजाब में शांति और सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रच रहे हथियार तस्करों के खिलाफ अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत बड़ी सफलता हासिल की गई है। एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बड़ी संख्या में मौत का सामान बरामद किया गया है।
मंगलवार को पंजाब पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरु की वडाली छेहर्टा के रहने वाले अमित सिंह को अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए हथियार तस्कर के पास से पांच ग्लॉक पिस्टल और चार मैगजीन के अलावा एक बाइक बरामद की गई है।
पुलिस के मुताबिक जब्त किए गए यह सभी हथियार अवैध रूप से पंजाब के भीतर तक पहुंचाये गए थे। पुलिस का मानना है कि बरामद किए गए हथियारों का इस्तेमाल पंजाब में आपराधिक गतिविधियों एवं राज्य में अशांति फैलाने के लिए किया जाना था।
पुलिस द्वारा की गई आरंभिक जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे में पकडा गया अमित सिंह अपने साथी गुरप्रीत सिंह उर्फ गिन्नी के साथ मिलकर पाकिस्तान स्थित हथियार तस्करों के संपर्क में था और यह गैंग सीमा पार से हथियारों की बड़ी खेप पंजाब तक भेज रहा था।
पुलिस का कहना है कि हथियार तस्करों के इस नेटवर्क का मकसद प्रदेश में गैंगस्टर एवं असामाजिक तत्वों को हथियार अवेलेबल कराकर राज्य के अमन और शांति को भंग करना था।