नींद की गोलियां खिलाकर परिवार को बेहोश कर प्रेमी संग भागी रीलबाज महिला

महिला पूरे पूरे दिन घर का काम धंधा छोड़कर रील बनाने में मशगूल रहती थी।;

Update: 2025-05-04 12:32 GMT

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में चल रहे भागने और भगाने के सिलसिले को जारी रखते हुए रीलबाज महिला अपने परिवार को नींद की गोलियां खिलाकर बेहोश करते हुए प्रेमी के साथ फरार हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के साथ पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

रविवार को अलीगढ़ के गांधी पार्क के दुबे पड़ाव से रीलबाज महिला के अपने ही परिवार की रील बनाने वाला कारनामा करते हुए फरार होने का मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि गांधी पार्क के दुबे पड़ाव के रहने वाले व्यक्ति की मेरठ की चौधरी कॉलोनी में रहने वाली पत्नी को रील बनाने का बुखार चढ़ गया था। जिसके चलते महिला पूरे पूरे दिन घर का काम धंधा छोड़कर रील बनाने में मशगूल रहती थी।

रील के इस शौक को लेकर पति-पत्नी के बीच अनबन भी होती रहती थी। पत्नी की रील पर एक लड़का कमेंट करता था, बाद में दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। युवक ने अपनी पत्नी को उससे बात करते हुए पकड़ भी लिया था।

आरोप है कि बीते दिन महिला ने पूरे परिवार को खाने में बेहोशी की दवा खिला दी। परिवार के लोग जब पूरी तरह बेसुध होकर सो गए तो तड़के तकरीबन 3:00 बजे घर से निकली महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।

सवेरे के समय परिवार के लोग जब सोकर उठे तो उन्हें महिला कहीं नजर नहीं आई। सीसीटीवी कैमरे चेक किए जाने पर महिला किसी युवक के साथ जाती दिखाई दी है। घर से जाते समय महिला सारे सामान को भी समेटकर साथ ले गई है। पीड़ित पति ने अब पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।Full View

Tags:    

Similar News