हजरतगंज चौराहे पर हंगामा-बवाल काटने वाला दरोगा सस्पेंड
नए साल के जश्न के दौरान राजधानी लखनऊ में हंगामा करने के आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।
बाराबंकी। नए साल के जश्न के दौरान राजधानी लखनऊ में हंगामा करने के आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड किए गए सब इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय की ओर से अनुशासनहीनता को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर नए साल के जश्न के दौरान हंगामा काटने के आरोपी दरोगा सौम्य जायसवाल को सस्पेंड कर दिया है। सब इंस्पेक्टर के सस्पेंशन को लेकर डीसीपी सेंट्रल विक्रांत वीर ने बताया है कि राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर नए साल के जश्न के दौरान हुई दरोगा के हंगामा काटने की घटना की विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे।
जांच रिपोर्ट में दरोगा पर लगे आरोपी की पुष्टि होने पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजय वर्गीय द्वारा दोषी पाए गए दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि 31 दिसंबर की रात तकरीबन 1:00 बजे नए साल की पूर्व संध्या पर हजरतगंज चौराहे पर भारी भीड़ के अलावा पुलिस बल तैनात था। आरोप है कि सस्पेंड किया गया दरोगा सौम्य जायसवाल अपने दोस्तों के साथ कार में सवार होकर राजधानी लखनऊ पहुंचा था।
हजरतगंज चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जब दरोगा की कार को रुकने का इशारा किया तो सब इंस्पेक्टर ने अपनी गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। आरोप है कि इस दौरान दरोगा ने तेज गति से कट मारते हुए मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों कुचलने का प्रयास किया, गाड़ी रोके जाने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस उपायुक्त अपराध के साथ भी दरोगा ने वर्दी का रौब दिखाते हुए अभद्रता की।
पुलिस द्वारा गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर भीतर से दारू की कई बोतले बरामद हुई थी। हजरतगंज पुलिस ने मौके पर ही आरोपी दरोगा का नशे की हालत में गाड़ी चलाने की धाराओं में चालान कर दिया था और पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट बाराबंकी पुलिस को भेजी गई थी।